ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड क्रिकेट टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। गुरुवार को पुणे के एमसीएएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर पहली बार इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Trulli

 

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोरों में शामिल हो गया। झारखंड की इस धमाकेदार पारी के नायक कप्तान ईशान किशन रहे, जिन्होंने फाइनल जैसे बड़े मंच पर शतकीय पारी खेलते हुए हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनके आक्रामक तेवरों के सामने हरियाणा का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बेबस नजर आया।

 

262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन झारखंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। हरियाणा की पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई और झारखंड ने मुकाबला 9 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

 

कप्तान ईशान किशन को उनकी विस्फोटक शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह पारी केवल खिताबी जीत तक सीमित नहीं रही, बल्कि भारतीय टी20 टीम में उनकी वापसी के दावों को भी मजबूती देती नजर आई। गौरतलब है कि ईशान किशन ने नवंबर 2023 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

 

झारखंड की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 19 वर्षों के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को एक नया चैंपियन मिला है। इससे पहले झारखंड कभी इस खिताब को नहीं जीत पाया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद राज्य भर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न का माहौल है। झारखंड की इस जीत ने न केवल राज्य के क्रिकेट को नई पहचान दी है, बल्कि आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी।