त्योहारों से पहले झारखंड सरकार ने महिलाओं और पेंशनधारियों को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सितंबर माह की राशि सीधे लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का फायदा राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा। इसके साथ ही लगभग 11.75 लाख पेंशनधारियों – जिनमें वृद्धा, विधवा और दिव्यांग शामिल हैं – को जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन माह की पेंशन एक साथ दी जाएगी।

कितना मिलेगा लाभ
- मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह ₹2500 की सहायता राशि दी जाती है।
- पेंशनधारियों को तीन माह का भुगतान एक साथ होगा। प्रत्येक को ₹3000 की राशि दी जाएगी।
पेंशनधारियों का ब्योरा
राज्य में कुल 11,75,646 पेंशनधारी हैं। इनमें से
- 8,99,076 वृद्धा पेंशनधारी,
- 2,51,173 विधवा पेंशनधारी,
- 25,397 दिव्यांग पेंशनधारी शामिल हैं।
कब और कैसे मिलेगा पैसा
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जानकारी दी कि 15 सितंबर के बाद जिला स्तर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा, अक्टूबर माह की राशि भी दीपावली और छठ पर्व से पहले लाभुकों के खाते में डालने की तैयारी की जा रही है। इससे त्योहारों के दौरान महिलाओं और पेंशनधारियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा।
बजट और आवंटन
झारखंड सरकार ने इस योजना और पेंशन वितरण के लिए पर्याप्त बजट सुनिश्चित कर दिया है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के अनुसार, विभिन्न जिलों को कुल 9600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और नवंबर तक राशि वितरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अगस्त माह में भी 50 लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, जिससे यह योजना राज्य की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल हो गई है।
त्योहारों पर खुशियां दोगुनी
इस निर्णय से महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह का माहौल है। त्योहार के समय आर्थिक सहायता मिलने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों की खुशियां दोगुनी होंगी। सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक मजबूती आएगी।