वज्रपात से बचाव के लिए झारखंड सरकार की पहल — ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ ऐप डाउनलोड करने की अपील

रांची – झारखंड में वज्रपात से लगातार हो रही जनहानि और संपत्ति के नुकसान को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आम नागरिकों से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की है। ये ऐप्स संभावित बिजली गिरने की घटनाओं की पूर्व चेतावनी देकर जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Trulli

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा विकसित ‘सचेत’ ऐप एक CAP आधारित एकीकृत चेतावनी प्रणाली है जो भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट को मोबाइल नोटिफिकेशन और SMS के माध्यम से उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाता है। यह ऐप भू-स्थानिक चेतावनी देता है, जिससे उपयोगकर्ता समय रहते सावधानी बरत सकते हैं।

वहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित ‘दामिनी’ ऐप 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना को चिन्हित कर तुरंत सचेत करता है। यह ऐप ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में भी बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

वर्तमान में राज्य में इन ऐप्स के उपयोगकर्ता बहुत कम हैं, जिससे वज्रपात से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों तक समय पर नहीं पहुंच पातीं। परिणामस्वरूप जानमाल की हानि की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत Google Play Store या iOS App Store से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ ऐप डाउनलोड करें, ताकि समय रहते जानकारियाँ मिल सकें और आपदाओं से बचा जा सके।

👉 डाउनलोड लिंक: play.google.com/store/apps/det…*