झारखंड के राज्यपाल का जमशेदपुर दौरा: साउथ बिहार एक्सप्रेस से पहुंचे, आज कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को रेलमार्ग से जमशेदपुर पहुंचे। वे पटना से साउथ बिहार एक्सप्रेस द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन आए। स्टेशन पर जिले के उपायुक्त, एसएसपी और बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Trulli

इसके बाद राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कुछ समय विश्राम करने के बाद वे सुबह 11 बजे बहरागोड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सरायकेला जिले स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रमों के समापन के बाद वे सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।