झारखंड हाईकोर्ट को मिला नया मुखिया, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने आज, 23 जुलाई, को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राजभवन, रांची में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

Trulli

 

सुबह 10 बजे से शुरू हुए शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका, प्रशासन और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। समारोह के दौरान जस्टिस चौहान के परिजन भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक पल को और भी भावुक और खास बना दिया।

 

राज्यपाल गंगवार ने शपथ के उपरांत जस्टिस चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। वहीं, समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनकी नियुक्ति से राज्य की न्यायिक प्रणाली को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

 

गौरतलब है कि जस्टिस तरलोक सिंह चौहान इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और न्यायिक कार्य में उनकी गहरी समझ और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाते हैं। झारखंड के न्यायिक इतिहास में यह एक नया अध्याय है, जिससे लोगों को न्याय में पारदर्शिता और तीव्रता की नई उम्मीद बंधी है।