Jharkhand Matric and Intermediate Exam 2025 : परीक्षा से वंचित नहीं होंगे स्टूडेंट्स, एडमिट कार्ड में सुधार का मिला निर्देश

Jamshedpur : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 11 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए JAC ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और संबंधित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में त्रुटि के कारण परीक्षा से वंचित न रह सके।

 

एडमिट कार्ड में त्रुटि का कारण

JAC के अनुसार, एडमिट कार्ड में मुद्रित फोटो और हस्ताक्षर संबंधित विद्यालयों या महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अपलोड किए गए डेटा के आधार पर हैं। कई मामलों में, विद्यालयों द्वारा चेकलिस्ट का सही से मिलान नहीं करने के कारण ये त्रुटियां उत्पन्न हुई हैं। अंतिम समय में परिषद स्तर से एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है, इसलिए स्थानीय स्तर पर इसका निराकरण किया जा सकता है।

 

त्रुटि सुधार की प्रक्रिया

यदि किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि है, तो संबंधित विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड में नए फोटो और हस्ताक्षर अंकित किए जाएंगे। इसके बाद, विद्यालय प्रधान और केंद्राधीक्षक इसे सत्यापित करेंगे। साथ ही, परिषद स्तर पर संशोधन के लिए एक प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड किया गया है, जिसमें फोटो और हस्ताक्षर संशोधन की सूचना भरकर मूल रूप में विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा परिषद कार्यालय को 20 फरवरी तक भेजना अनिवार्य है। यह संशोधन का अवसर केवल फोटो और हस्ताक्षर के लिए दिया गया है; विषय, नाम, जन्मतिथि आदि में किसी अन्य प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।

 

 

JAC ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानों की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों के एडमिट कार्ड में किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारें, ताकि सभी परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।