झारखंड: नई उत्पाद नीति लागू, शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव

रांची : झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद राजधानी रांची में सबसे अधिक 150 दुकानें संचालित हो रही हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जो दुकानें पहले से संचालित थीं, उन्हें तीन दिनों के लिए शराब उपलब्ध करा दी गई है। वहीं, नई खुली दुकानों के संचालक आज दोपहर 12 बजे के बाद डिपो से शराब ले सकेंगे। राज्य में पहले कुल 8 डिपो थे, जिनकी संख्या अब बढ़ाकर 21 कर दी गई है।

Trulli

 

नीति लागू होने के साथ ही शराब की कीमतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पॉपुलर ब्रांड्स की शराब महंगी हो गई है, जबकि विदेश में निर्मित विदेशी शराब अब सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी। देश में निर्मित विदेशी शराब की कीमतों में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं विदेश में निर्मित विदेशी शराब 6000 रुपये तक सस्ती हो गई है। इसके अलावा, देसी शराब और बीयर की कीमतों में भी 20 रुपये का इजाफा किया गया है।

 

राज्य सरकार का कहना है कि नई नीति से शराब बिक्री व्यवस्था अधिक पारदर्शी होगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी।