रांची: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 24 से 48 घंटों में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, तेज हवाएं, और बिजली गिरने की संभावना है. रांची केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान 24 से 26 जून तक राज्य में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम से संबंधित चेतावनियों पर नजर बनाए रखें.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वानुमान अनुसार 24 जून को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 25 जून को राज्य के गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज में भारी बारिश की चेतावनी है. 26 जून को तीन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसमे गुमला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल है. वहीं रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में बारिश का येलो अलर्ट है. 27 जून को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में भारी बारिश की संभावना है.
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में –
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा हजारीबाग में 109.3 एमएम रिकॉर्ड किया गया. इसके पश्चात रांची में 102.8 एमएम, पाकुड़ में 68 एमएम, चाईबासा में 55 एमएम और जमशेदपुर में 20.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड किया गया.