झारखंड: इंटरमीडिएट नामांकन पर रोक के खिलाफ युवा जदयू का आंदोलन, शिक्षा मंत्री के घर घेराव की चेतावनी

जमशेदपुर: नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) के नामांकन पर रोक के फैसले को लेकर झारखंड में छात्रों और युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर आज महाराणा प्रताप चौक, जमशेदपुर में युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जदयू के युवा नेता हेमंत पाठक ने की।

Trulli

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि दो चरणों में आंदोलन चलाया जाएगा। पहले चरण में कोल्हान क्षेत्र के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा, वहीं दूसरे चरण में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास का हजारों छात्रों के साथ घेराव किया जाएगा।

आंदोलन का कारण:

राजभवन के निर्देश के अनुसार डिग्री कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की कक्षाएं नहीं चलेंगी, जिससे राज्य भर के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यालयों में ना तो पर्याप्त आधारभूत संरचना है, ना ही प्रशिक्षित शिक्षक।

 

शिफ्टिंग के कारण छात्रों को दो रोल नंबर, दो पंजीयन संख्या मिलने की आशंका है, जिससे भविष्य में प्रमाण पत्र की मान्यता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। 11वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का परिणाम अब तक नहीं आया है और बिना किसी तैयारी के उन्हें स्कूलों में भेजने की बात कही जा रही है।

 

हेमंत पाठक ने कहा, “राज्य सरकार और राजभवन दोनों अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। छह वर्षों में इंटर कक्षाओं के लिए आधारभूत ढांचे का विकास नहीं किया गया। अब छात्रों को परेशान किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राज्य सरकार बताए कि अब तक कितने +2 स्कूलों में नामांकन की सीटें बढ़ाई गई हैं?

आंदोलन की रूपरेखा:

26 जुलाई से कोल्हान के विधायकों – पूर्णिमा दास (जमशेदपुर पूर्वी), सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिमी), संजीव सरदार (पोटका), मंगल कालिंदी (जुगसलाई) – को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर घेराव किया जाएगा।

बैठक में मौजूद:

हेमंत पाठक के साथ इस बैठक में साहेब बागती, जगदीप सिंह, भीम प्रभाकर, पवन बागती, मंटू सतुआ, राहुल गुप्ता, रोशन प्रसाद, दीपक ठाकुर, रितेश पांडेय समेत कई छात्र और युवा नेता उपस्थित थे।

 

युवा जदयू ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगों को नहीं माना, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।