झारखंड में धर्म परिवर्तन के एक संदिग्ध मामला बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सरायकेला जिले के झिमड़ी की रहने वाली एक युवती के बारे में कहा जा रहा है कि उसने संदिग्ध परिस्थिति में धर्म परिवर्तन कर लिया है। इंटर की छात्रा बताई जा रही रीता महतो ने धर्म बदलकर अपना नाम फिजा खातून रख लिया है।
सरायकेला की इस युवती को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसने तीन बच्चों के पिता तस्लीम से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी बंगाल में हुई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे एक संवेदनशील और संदिग्ध मामला बताते हुए सरायकेला पुलिस से मामले की जांच करने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है।