झारखंड की शमा परवीन बनी ‘लेडी अल कायदा’ – बेंगलुरु से गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

रांची: खूंखार आतंकवादी संगठन अल कायदा के टेरर मॉड्यूल की महिला सरगना शमा परवीन को गुजरात एटीएस ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। झारखंड के कोडरमा जिले की रहने वाली महज 30 वर्षीय शमा परवीन पर युवाओं को रेडिकलाइज कर आतंकवाद की राह पर ले जाने का आरोप है।

Trulli

 

जानकारी के मुताबिक, शमा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा फैलाती थी और युवाओं को अल कायदा में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार करती थी। वह खुद भी पूरी तरह रेडिकलाइज हो चुकी थी और पिछले कुछ समय से बेंगलुरु में छिपकर काम कर रही थी।

 

गुजरात एटीएस को इस टेरर मॉड्यूल की लंबे समय से तलाश थी। जैसे ही शमा की लोकेशन ट्रैक हुई, मंगलवार को एक गोपनीय ऑपरेशन चलाकर उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए गुजरात लाया गया है, जहां उससे अल कायदा के नेटवर्क, उसके स्थानीय संपर्क और सोशल मीडिया से जुड़े गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

सूत्रों के अनुसार, शमा परवीन एक स्लीपर सेल का भी हिस्सा थी और उसके संबंध कई अन्य राज्यों में फैले कट्टरपंथी संगठनों से हो सकते हैं। एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियां भी अब इस केस में सक्रिय हो गई हैं। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि अल कायदा के भारतीय नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग मिल सकते हैं।