महाकुंभ मेले में भगदड़ के 6 दिन बाद जमशेदपुर के जोगिंदर सिंह मिले, तलाश हुई खत्म

महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से जमशेदपुर के जोगिंदर सिंह अपने सात साथियों से बिछड़ गये थे। छह दिनों के बाद उन्हें प्रयागराज स्टेशन के पास से बरामद किया गया। यह घटना महाकुंभ मेले के दौरान घटित हुई थी, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए जमा हुए थे।

 

जोगिंदर सिंह की बेटी सीमा देवी ने बताया कि उनके पिता 27 जनवरी को सात लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्नान करने गये थे। मौनी अमावसया की सुबह चार बजे भगदड़ मचने से वे अपने साथियों से बिछड़ गये और रास्ता भटक गये। सीमा देवी ने बताया कि उनके पिता के पास न तो मोबाइल फोन था और न ही कोई पहचान पत्र, जिससे वे अपने परिवार को सूचित कर सकें।

 

सीमा देवी ने बताया कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, इसलिए उन्हें अपने पिता की तलाश में दिन-रात भटकना पड़ा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लावारिश पड़े शव को भी देखा, लेकिन कोई अधिकारी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। सीमा देवी ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज के सभी अस्पतालों में अपने पिता की तलाश की, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला।

 

जोगिंदर सिंह की बरामदगी के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। सीमा देवी ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा है कि उनके पिता सुरक्षित घर वापस आ गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता की बरामदगी से उनके परिवार को बहुत बड़ी राहत मिली है।