JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत टॉपर; 342 अभ्यर्थी सफल

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभय कजरू को दूसरा स्थान मिला है, जबकि रवि रंजन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है। गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवें स्थान पर रहीं।

Trulli

चयनित अभ्यर्थियों का पदवार विवरण:

  • डिप्टी कलेक्टर – 207
  • पुलिस उपाधीक्षक (DSP) – 35
  • राज्य कर पदाधिकारी – 56
  • कारा अधीक्षक – 2
  • झारखंड शिक्षा सेवा – 10
  • जिला समादेष्टा – 1
  • सहायक निबंधक – 8
  • श्रम अधीक्षक – 14
  • प्रोबेशन पदाधिकारी – 6
  • उत्पाद निरीक्षक – 3

हालांकि इस परीक्षा प्रक्रिया को लेकर पूरे वर्ष अभ्यर्थियों में भारी असंतोष देखा गया। मुख्य परीक्षा से लेकर इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट तक, हर चरण में देरी और अस्पष्टता के कारण अभ्यर्थियों को बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ा।

उन्होंने मूल्यांकन की पारदर्शिता, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया, उत्तर कुंजी की शुद्धता और परिणामों की समयसीमा को लेकर आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। अभ्यर्थियों का आरोप रहा कि JPSC की सुस्त प्रक्रिया के कारण उनका कीमती समय और ऊर्जा दोनों प्रभावित हुए हैं।

अब जबकि परिणाम आ चुका है, सफल अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है, वहीं कई असफल अभ्यर्थियों ने परिणाम की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि आयोग इन आरोपों और सुझावों पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया देता है।