JSSC ने शिक्षकों के लिए निकाली वेकेंसी,1373 पदों पर होगी बहाली

झारखंड के 510 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य के 1373 रिक्त पदों पर बहाली के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 आयोजित की जा रही है। इसके लिए JSSC ने योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होकर 17 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि तक चलेगी।

Trulli

आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य पात्रताओं के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 है, जबकि आवेदन का प्रिंटआउट लेने के लिए 21 जुलाई 2025 तक समय मिलेगा।

यदि किसी अभ्यर्थी से आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है, तो आयोग 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक नाम, जन्म तिथि, ई-मेल और मोबाइल नंबर को छोड़कर बाकी विवरणों को सुधारने के लिए लिंक उपलब्ध कराएगा। रिक्त पदों की संख्या, श्रेणीवार विवरण और अन्य निर्देश आयोग की वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना में देखे जा सकते हैं।