जुबली पार्क बना ‘बाइक चोरी प्वाइंट’ – घूमने गए, लौटे पैदल

जमशेदपुर: जुबली पार्क में बाइक चोरों का नया अड्डा बनता जा रहा है। पिछले एक महीने में यहां से 3 बाइकें गायब हो चुकी हैं और पुलिस अब तक खाली हाथ है।

Trulli

 

ताजा मामला 13 जुलाई का है जब डिमना के अशाल गोराई की बाइक पार्क से चोरी हो गई। इससे ठीक तीन दिन पहले, 10 जुलाई को रोहित कुमार शर्मा की बाइक भी उड़ा ली गई थी। और इससे पहले, भिलाई पहाड़ी निवासी हरप्रीत सिंह की बाइक गेट नंबर 3 से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी।

 

बाइक चोर इतने शातिर हैं कि किसी सीसीटीवी में भी नहीं फंसे। पुलिस अभी तक चोरों की कोई पहचान नहीं कर पाई है और न ही चोरी हुई बाइकों का कोई सुराग मिल पाया है। इस घटना के बाद पार्क जाने वालों में डर और नाराजगी दोनों है। लोग अब बाइक लगाकर घूमने से कतराने लगे हैं।