सीवान के सदर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो उनके आवास पर मनाए गए राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन समारोह का है। जहां उत्सव के दौरान विधायक ने लालू यादव की तस्वीर पर माला चढ़ा दी। चूंकि परंपरानुसार जीवित व्यक्तियों के चित्र पर माल्यार्पण नहीं किया जाता, इस दृश्य ने इंटरनेट पर सवालों और चुटकुलों दोनों को जन्म दे दिया।

सहयोगियों की मौजूदगी में हुई चूक, किसी ने नहीं टोका
कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। उत्सव के माहौल में जैसे ही विधायक चौधरी ने लालू यादव की तस्वीर को माला पहनाई, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माल्यार्पण करना सामान्य सामाजिक शिष्टाचार के खिलाफ माना जाता है। पूरा दृश्य कैमरे में क़ैद हो गया और कुछ ही समय में वीडियो विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने लगा।
पार्टी स्तर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
घटना के बाद अब तक राजद नेतृत्व या स्वयं विधायक अवध बिहारी चौधरी की ओर से औपचारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह ‘अनजाने में हुई भूल’ है और जल्द ही इस पर औपचारिक टिप्पणी आ सकती है।