प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान आज बुधवार को हो रहा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। 13 जनवरी से अब तक 64.33 करोड़ श्रद्धालु यहां स्नान कर चुके हैं। मंगलवार को भी संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
24 घंटे चल रहा है स्नान का सिलसिला
सुबह-शाम और आधी रात तक संगम नगरी में आध्यात्मिक स्नान का चक्र बिना रुके जारी है। सोमवार देर रात 1.30 बजे जब देश का अधिकांश हिस्सा सो रहा था, तब भी श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे थे। आज अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा, जिसके चलते प्रयागराज के सभी प्रवेश मार्गों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्रयागराज में नो-व्हीकल जोन लागू
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंगलवार शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र और शाम 6 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।