घाटशिला: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का श्राद्धकर्म आज उनके पैतृक आवास पर संपन्न होगा। इस अवसर पर आयोजित संस्कार भोज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शामिल होंगे। साथ ही पूरे राज्य मंत्रिमंडल और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

श्राद्धकर्म स्थल पर भव्य वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें एक साथ 10 हज़ार लोग बैठकर संस्कार भोज में शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आवास के समीप विशेष हेलीपैड भी बनाया गया है।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पूरे कोल्हान क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। वीआईपी अतिथियों के लिए अलग पंडाल तैयार किया गया है, वहीं स्थानीय लोग और स्व. रामदास सोरेन के परिजन दूसरे पंडाल में संस्कार भोज में शामिल होंगे। श्राद्धकर्म को लेकर इलाके में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं।