बुआ के बेटे से इश्क, हनीमून का प्लान और अपने दो बच्चों के रसगुल्ले में जहर

मुजफ्फरनगर में मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने दो बच्चों, अरहान और इनाया को रसगुल्ले में जहर देकर मार डाला। मुस्कान का अपनी ही बुआ के बेटे जुनैद के साथ अफेयर चल रहा था। तारीख- 19 जून 2025, दोपहर के लगभग 1 बजे का वक्त और जगह- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भोपा कस्बे का रुड़कली तालाब अली गांव। शहर से लगभग 17-18 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस गांव में गुरुवार को एक घर के बाहर अजीब सी हलचल थी। घर वसीम और उसकी पत्नी मुस्कान का था। बाहर लोगों की भीड़ थी और घर के भीतर चारपाई पर दो छोटे बच्चों की लाशें पड़ी थीं। नाम थे- अरहान और इनाया। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। ये बच्चे सुबह नाश्ता करने के बाद लेटे थे और फिर कभी नहीं उठ पाए।

Trulli

बच्चों के पिता रोजगार के लिए चंडीगढ़ गए हुए थे। घर के बाहर जमा भीड़ में से ही कोई पुलिस को फोन करता है और कुछ ही देर में सायरन बजाती हुईं पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती हैं। पूछताछ होती है तो मुस्कान बताती है कि उसने सुबह इन बच्चों को चाय के साथ बिस्किट और नमकीन खाने को दिए थे। नाश्ता करने के बाद दोनों लेट गए और कुछ देर बाद जब उसने देखा तो उनकी सांसें नहीं चल रहीं थी। दोनों बच्चों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। पहली नजर में देखने से लग रहा था कि उनकी मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

पुलिस लाशों को पोस्टमार्ट के लिए भिजवाने की कोशिश करती है, लेकिन मुस्कान मना कर देती है। जब मुस्कान से कुछ और सवाल पूछे जाते हैं तो वह गोल-मोल जवाब देती है। बस यहीं पर पुलिस का माथा ठनक जाता है। शक के आधार पर मुस्कान को हिरासत में लिया जाता है और सख्ती से पूछताछ शुरू होती है। पूछताछ में मुस्कान टूट जाती है और एक ऐसी कहानी निकलकर सामने आती है, जिसे सुनकर पुलिस के अधिकारी भी दंग रह जाते हैं। इन दोनों बच्चों की जान किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी अपनी मां ने जहर मिले रसगुल्ले खिलाकर ली थी।

पुलिस की पूछताछ में जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक, मुस्कान का अपनी ही बुआ के बेटे जुनैद के साथ अफेयर चल रहा था। जुनैद मुजफ्फरनगर के ही खेड़ी फिरोजाबाद इलाके का रहने वाला है। कुछ साल पहले मुस्कान की शादी वसीम के साथ हो गई और अरहान, इनाया नाम के दो बच्चे हुए। वसीम वेल्डिंग का काम करता है और अक्सर शहर के बाहर भी रोजगार के लिए जाता था। लगभग तीन साल पहले मुस्कान और जुनैद के बीच एक बार फिर से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों घर से भाग गए।