Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है. संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. महाकुंभ मेले की ओएसडी आकांक्षा राणा ने मीडिया के सामने आकर जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ की घटना हुई है. हालांकि उनका दावा है कि कोई ज्यादा गंभीर रूप से घायल नहीं है. लेकिन लगातार घायलों के आने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ मेले के केंद्रीय चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया कर्मियों को भी अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेला क्षेत्र में कुछ महिलाओं का दम घुटा एक दूसरे पर वह गिरी. जिसके वजह से बैरिकेडिंग टूटी. 20 से 25 घायल है। मौत की सूचना कहीं से नहीं है. सब का इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू हो गया है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है. शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया. 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है. भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है.