एनएच-33 पर बड़ा हादसा: भिलाई पहाड़ी के पास पलटी यात्री बस, दर्जनभर लोग घायल

जमशेदपुर: गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया जब ओडिशा से रांची जा रही महालक्ष्मी यात्री बस एनएच-33 पर अनियंत्रित होकर भिलाई पहाड़ी के पास पलट गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Trulli

 

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।

 

एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संभवतः बस चालक को झपकी लग गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बस में ओडिशा से रांची की ओर जाने वाले यात्री सवार थे।

 

प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है और बस को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि यातायात सामान्य हो सके। फिलहाल सभी घायल सुरक्षित हैं।