मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीड़न का बड़ा मामला — चार लैब स्टाफ पर आरोप, एक फरार

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित रंगाराय मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी और डिप्लोमा कर रहीं लगभग 50 छात्राओं ने लैब स्टाफ द्वारा अनुचित व्यवहार की शिकायत की है। छात्राओं की शिकायतों के बाद कॉलेज प्रशासन और राज्य सरकार हरकत में आ गए हैं। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में अब तक तीन लैब तकनीशियनों जिमी राजू, गोपालकृष्ण और प्रसाद को हिरासत में लिया गया है, जबकि चौथा आरोपी कल्याण चक्रवर्ती (बायोकेमिस्ट्री लैब अटेंडेंट) फरार है।

Trulli

 

सूत्रों के अनुसार, कल्याण चक्रवर्ती छुट्टी पर था, लेकिन शिकायत मिलते ही उसकी छुट्टी रद्द कर दी गई। इससे पहले कि प्रशासन कोई कार्रवाई करता, उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विष्णुवर्धन ने बताया कि 8 जुलाई को कई छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत करने पर आंतरिक समिति द्वारा जांच शुरू की गई। जांच के दौरान छात्राओं ने माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ अपने अनुभव साझा किए। कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपी कर्मचारी उन्हें डराते-धमकाते थे और खुद को स्थायी कर्मचारी बताकर अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने की बात कहते थे।

 

छात्राओं ने यह भी बताया कि कुछ कर्मचारी नशे की हालत में ड्यूटी पर आते थे। मामले को लेकर छात्र समुदाय और आम जनता में भारी आक्रोश है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे भी गिरफ्तारियां और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस विषय पर समाचार बनाओ