जमशेदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अमरनाथ गिरोह से जुड़े छह बदमाश गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अमरनाथ गिरोह से जुड़े छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, कई राउंड जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक वाहन बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

Trulli

 

सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी पटमदा ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर की रात एसएसपी पीयूष पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि तुरियाबेड़ा के रामबालक नगर स्थित अनिल कुमार के फार्म हाउस में कुछ बदमाश इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

 

पुलिस टीम ने देर रात फार्म हाउस में दबिश दी, जहां से चार पुरुष और दो महिलाओं को अवैध हथियार और गोलियों के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फार्म हाउस में शराब पार्टी के बहाने एकत्र हुए थे और वहां से उलीडीह, मानगो और एमजीएम थाना क्षेत्र के कारोबारियों की सूची तैयार कर उनसे रंगदारी वसूलने तथा इलाके में दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार उर्फ रवि कुमार, योगेन्द्र कुमार प्रसाद, माया कौर उर्फ निशा और सीता देवी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अंकित शर्मा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी के खिलाफ एमजीएम थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। इस कार्रवाई से शहर के व्यवसायियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।