जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-9 में रविवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बच्चों के झगड़े को शांत कराने पहुंचे एक दुकानदार पर अचानक फायरिंग कर दी गई। सौभाग्य से इस गोलीकांड में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा।

घटना तब घटी जब साकची के साना कॉम्प्लेक्स में किताबों की दुकान चलाने वाले मो. सैफुल्ला रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि दो किशोर गुट आपस में झगड़ रहे हैं। सैफुल्ला ने मानवीय पहल करते हुए झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, जो कुछ देर के लिए सफल भी रही।
लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई। एक गुट के किशोरों ने फोन कर अपने एक परिचित को मौके पर बुला लिया। बाइक से पहुंचा युवक कुछ कहे बिना मो. सैफुल्ला पर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक गया और वह बाल-बाल बच गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर हमलावर को घेर लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे मानगो थाना पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ‘काला बाबू’ के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन मौके से कोई कारतूस का खोखा बरामद नहीं हुआ। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने फायरिंग के बाद हथियार कहीं दूर फेंक दिया।
डीएसपी भोला प्रसाद ने जानकारी दी कि आरोपी ‘काला बाबू’ एक सक्रिय बकरी चोर गिरोह से जुड़ा है, जिसका संचालन ‘बल्ला’ नामक अपराधी करता है। यह गिरोह पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है और घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। मानगो में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।