नाबालिग लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी ने की DNA टेस्ट की मांग

कोडरमा जिले में एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है। लड़की का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग की बात कही है। लड़की ने कहा है कि उनके बीच शारीरिक संबंध बने, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता के पिता ने कोडरमा थाने में आवेदन दिया है। पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लड़की के माता पिता को कुछ दिनों पहले नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला। पूछताछ पर लड़की ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने ही उसे गर्भवती किया है। नाबालिग के पिता ने इस बात को गांव वालों के सामने रखा।

Trulli

लड़के के पिता ने कहा है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। रविवार को गांव वालों ने लड़के के पिता से बात करने के लिए बैठक की। लड़के के पिता ने कहा कि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए। अगर वह उनके बेटे के डीएनए से मिलता है, तो वे नाबालिग लड़की और उसके बच्चे को स्वीकार करने को तैयार हैं।