झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त से, 4 अगस्त को पेश होगा अनुपूरक बजट

रांची: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्यदिवस निर्धारित किए गए हैं। सत्र के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट 4 अगस्त को सदन में पेश करेगी। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को भी सदन में लाने की तैयारी है, जिससे सत्र के तीखा और मुद्दा आधारित रहने की पूरी संभावना है।

Trulli

सत्ता पक्ष की रणनीति तैयार, आज शाम होगी बैठक

सत्तारूढ़ गठबंधन दलों – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राजद और माले – की संयुक्त विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे एटीआई (प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान) में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसमें सत्र के संचालन, विपक्षी हमलों का जवाब देने और प्रस्तावित विधेयकों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके पहले कांग्रेस विधायक दल की अलग बैठक भी संभावित है।

विपक्ष भी पूरी तैयारी में, 1 अगस्त को बीजेपी की बैठक

विधानसभा सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय है। पार्टी 1 अगस्त को अपने विधायकों के साथ बैठक कर सत्र के मुद्दों पर रणनीति तय करेगी। भाजपा सरकार को विधि-व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास योजनाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है।

जातीय जनगणना, सरना धर्म कोड पर हो सकती है चर्चा

सत्र के दौरान जातीय जनगणना, सरना धर्म कोड और विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जैसे जन-संवेदनशील मुद्दों पर भी जोरदार चर्चा की संभावना है। सत्ता पक्ष इन विषयों को उठाकर केंद्र सरकार पर दबाव बना सकता है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक घटनाक्रम भी सदन में गूंज सकते हैं।

सत्र को शांतिपूर्ण संचालन की पहल, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सत्र की गरिमा बनाए रखने और कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सहित सभी दलों के वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे। स्पीकर ने सभी दलों से सहयोग की अपील की है।

सत्र का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

📅 1 अगस्त (शुक्रवार):
– राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा।
– दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

📅 4 अगस्त (सोमवार):
– वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

📅 5 अगस्त (मंगलवार):
– प्रश्नकाल
– अनुपूरक बजट पर चर्चा

📅 6 अगस्त (बुधवार):
– प्रश्नकाल
– राजकीय विधेयकों पर चर्चा एवं प्रस्तुति

📅 7 अगस्त (गुरुवार):
– प्रश्नकाल
– राजकीय विधेयक
– गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा

झारखंड विधानसभा का यह मॉनसून सत्र कई महत्वपूर्ण राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विषयों पर विमर्श का मंच बन सकता है। सत्ता और विपक्ष दोनों की रणनीतियों से यह तय होगा कि सत्र कितना प्रभावी और परिणामकारी होता है।