बीबीए छात्रा की रहस्यमयी मौत: टिनप्लेट कर्मी की बेटी ने लगाई फांसी, कारण बना पहेली

जमशेदपुर: रविवार शाम जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। टिनप्लेट पाला रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल 4/2 में रहने वाले टिनप्लेट कर्मचारी अजीत सिंह की 19 वर्षीय बेटी जसमीर कौर ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, जसमीर बीबीए की छात्रा थी और पढ़ाई में होनहार मानी जाती थी। शाम लगभग साढ़े पांच बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने जसमीर को किचन की रेलिंग से लटका पाया। आनन-फानन में उसे टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

फिलहाल शव को टिनप्लेट अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। आत्महत्या के पीछे क्या पारिवारिक दबाव था, या कोई और निजी कारण, यह पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

 

पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और जसमीर के मोबाइल फोन व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जाएगी, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो सके। इलाके में इस घटना को लेकर शोक और सन्नाटा है। जसमीर की मौत ने न केवल उसके परिवार को बल्कि आसपास के लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।