बांग्लादेश में नया नोट जारी, नोट से शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीरें हटाईं गई

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने देश का नया बैंक नोट जारी किया है। जिसमें बांग्लादेश का निर्माण करने वाले शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीरें हटा दी गईं हैं। नये बैंक नोट रविवार को जारी किए गये हैं। शेख हसीना की सरकार का पतन पिछले साल अगस्त में एक हिंसक छात्र आंदोलन के बाद हुआ था और वो 5 अगस्त 2024 को भागकर भारत आ गईं थीं। शेख हसीना उसके बाद से भारत में ही रह रही हैं।

Trulli

 

बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने समाचार एजोंसी एएफपी को बताया है कि “नई सीरिज और डिजाइन के तहत नोटों में किसी भी नेता की तस्वीर नहीं होगी, बल्कि इसके बजाय प्राकृतिक परिदृश्य और पारंपरिक स्थल प्रदर्शित किए जाएंगे।” आपको बता दें कि बांग्लादेश के रुपयो में अभी तक मुस्लिम राष्ट्र के अलग अलग डिजाइनों के साथ साथ हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें भी होतीं थीं। बांग्लादेशी रुपयों में अभी तक बंगाल में आए खतरनाक अकाल की भी तस्वीरें होतीं थीं, जो ब्रिटिश शासन के दौरान आया था, जिसमें लाखों लोगों की मौ*त हो गई थी।