आज सुबह से मीडिया और सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि 15 जुलाई 2025 से राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा। खबरों में यह भी दावा किया गया कि दोपहिया चालकों को FASTag लगाना अनिवार्य होगा, और उल्लंघन करने पर 2000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा।

हालांकि इन सभी अटकलों को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए साफ-साफ कहा कि
“दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। दोपहिया वाहनों को टोल से पहले की तरह ही पूरी तरह छूट जारी रहेगी।” गडकरी के इस स्पष्ट बयान के बाद यह साफ हो गया है कि दोपहिया वाहन चालकों को अब भी टोल टैक्स से पूरी छूट प्राप्त है और मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक और आधारहीन हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस फर्जी सूचना के चलते वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। कई लोगों ने FASTag खरीदने और रिचार्ज कराने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। केंद्रीय मंत्री के इस स्पष्टीकरण के बाद अब आम जनता को राहत की सांस मिली है। सरकार ने अपील की है कि आधिकारिक पुष्टि के बिना किसी अफवाह या अपुष्ट खबर पर विश्वास न करें।