अब पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड और मोबाइल लिंकिंग, नहीं माने तो रुक जाएंगे सरकारी काम

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने 1 जुलाई 2025 से नया नियम लागू कर दिया है जिसके तहत अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है क्योंकि अब पहचान की पुष्टि भी आधार के माध्यम से ही की जाएगी।

Trulli

 

अब तक पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार होना जरूरी नहीं था लेकिन नए नियम के तहत आधार के बिना पैन कार्ड नहीं बनेगा। इससे जुड़े कई सरकारी काम जैसे टैक्स फाइलिंग, बैंक खाता खोलना, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आदि रुक सकते हैं।

 

इसके अलावा जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है उन्हें भी सतर्क हो जाना चाहिए। सरकार ने पैन और आधार को 31 दिसंबर 2025 तक लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर तय समय तक यह लिंकिंग नहीं होती तो आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

पैन और आधार कैसे करें लिंक:

1. इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।

2. ‘Link Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. पैन और आधार नंबर दर्ज करें।

4. दोनों कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

5. ‘I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI’ पर टिक करें।

6. सबमिट करने के बाद सफलतापूर्वक लिंक होने का मैसेज मिलेगा।

 

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप के माध्यम से नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी ले सकते हैं। आधार बनवाने के लिए पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी है।

पहचान पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड

पासपोर्ट

वोटर आईडी

ड्राइविंग लाइसेंस

राशन कार्ड

पेंशनर कार्ड आदि

पते के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज

पासपोर्ट

बिजली/पानी/लैंडलाइन बिल

बैंक स्टेटमेंट

राशन कार्ड आदि