जमशेदपुर: झारखंडवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य के तीन प्रमुख शहर—रांची, धनबाद और जमशेदपुर—अब मेट्रो की रफ्तार से जुड़ने वाले हैं। झारखंड सरकार ने इन शहरों में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

यह प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव को भेजा गया है, जिसमें मेट्रो रेल के क्रियान्वयन, संभाव्यता अध्ययन (फिजिबिलिटी स्टडी) और एलाइनमेंट सर्वे की अनुमति मांगी गई है। झारखंड सरकार चाहती है कि केंद्र सरकार इस योजना को जल्द हरी झंडी दे, ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर काम शुरू किया जा सके।
राज्य सरकार का मानना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट से इन शहरों में ट्रैफिक की समस्या कम होगी, शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सकेगी।
अब झारखंड भी उन राज्यों की कतार में शामिल होने की तैयारी में है, जहाँ मेट्रो यात्रा आम बात है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो आने वाले वर्षों में रांची की धुंध, जमशेदपुर की रफ्तार और धनबाद की ऊर्जा – सबको मेट्रो की पटरी से जोड़ा जाएगा।