अब न झोआ, न झंझट – टाटानगर में पार्किंग होगी स्मार्ट

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था अब पूरी तरह से बदलने वाली है। मैनुअल पर्ची, झोआ रसीद और मनमानी वसूली अब इतिहास बनने जा रही है। जल्द ही यहां ऑटोमैटिक स्मार्ट पार्किंग सिस्टम की शुरुआत होगी, जिसमें न कोई बहस होगी और न कोई बेइमानी!

Trulli

 

रेलवे के सीनियर डिप्टी कमर्शियल मैनेजर आदित्य कुमार चौधरी ने चार घंटे के निरीक्षण के बाद बताया कि अब पार्किंग गेट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगेगा, और टिकट की पर्ची मशीन से निकलेगी। खास बात यह है कि यात्रियों को पहले 10 मिनट की पार्किंग मुफ्त मिलेगी।

 

पार्किंग परिसर की सुरक्षा और निगरानी के लिए अब 23 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 4 कैमरे हाई-रेजोल्यूशन डोम कैमरे होंगे। पूरा सिस्टम एक कंट्रोल रूम से संचालित होगा और आरपीएफ की ई-बीट सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

 

QR कोड, UPI, SMS लिंक और कैश – भुगतान के सारे रास्ते खुले हैं। डिजिटल पेमेंट करने वालों को 5% की छूट भी दी जाएगी। रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि अब हर वाहन का रिकॉर्ड मशीन में दर्ज होगा और कोई भी ठेकेदार मनमानी नहीं कर पाएगा। ‘झोआ-पर्ची’ का दोहरा खेल अब पूरी तरह खत्म किया जा रहा है।

 

ड्रॉप-ऑफ लेन को तीन हिस्सों में बाँटा गया है और हर हिस्से में सेंसर लगे होंगे जो यह मापेंगे कि गाड़ी कितनी देर तक रुकी। सुरक्षा व्यवस्था और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त गश्ती हर 45 मिनट पर होगी। पार्किंग शुल्क भी पूरी तरह पारदर्शी होगा। चार पहिया वाहन ₹95 में और दो पहिया वाहन सिर्फ ₹12 प्रति दो घंटे के हिसाब से। यह दरें देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों की तुलना में सबसे कम हैं।

 

स्टेशन पर नया बोर्ड भी लगाया गया है:

“पहले 10 मिनट फ्री, फिर वसूली होगी एकदम सही!”

इस नई डिजिटल व्यवस्था से टाटानगर स्टेशन जल्द ही स्मार्ट पार्किंग वाले देश के अग्रणी स्टेशनों की सूची में शुमार हो जाएगा। यात्रियों के लिए यह बदलाव न केवल राहत लेकर आएगा, बल्कि एक स्मार्ट भारत की ओर एक और मजबूत कदम भी होगा।