रांची: झारखंड में अब मोहल्लों में स्वास्थ्य सेवा का चेहरा बदलेगा। अटल मोहल्ला क्लीनिक योजना का नाम अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार, 24 जुलाई को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बैठक के बाद जानकारी दी कि कुल 21 प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए हैं। इनमें यह नाम परिवर्तन स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई पहचान देने के उद्देश्य से किया गया है।
स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया गया। राज्य के प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में उर्दू भाषा की पढ़ाई को मजबूती देने के लिए 4339 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। इसमें प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3287 और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1052 पद शामिल हैं। इस फैसले से न केवल उर्दू भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे स्कूलों को भी राहत मिलेगी।