जमशेदपुर के मानगो के छोटे पुल में अब आप अपनी दो पहिया वाहन को नहीं चढ़ा सकते हैं. जब भी मानगो के लोग जाम की समस्याओं से जूझते हैं तो वह अपनी गाड़ियां छोटे पुल के फुटपाथ के सहारे अपनी गाड़ियों को लेकर जाम से निकल जाते हैं. लेकिन अब वह अपनी गाड़ियों को फुटपाथ मे नहीं चढ़ा सकते क्यों कि अब JUSCO के मानगो पुल के मेंटेनेंस कंपनियों द्वारा अब फुटपाथ को सिर्फ लोगों को चलने के लिए ही छोड़ गया है. अब फुटपाथ के दोनों तरफ एक दीवाल दे दिया गया है जिसे सिर्फ लोग ही उसे फुटपाथ पर चलने का उपयोग कर पाएंगे.
लगातार फुटपाथ पर गाड़ियों के आवागमन के कारण फुटपाथ की स्थिति कमजोर हो गई थी. कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की गाड़ी लेकर फुटपाथ में चढ़कर जाने के क्रम मे गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इन सभी चीजों को देखते हुए टूटे हुए फुटपाथ को रिपेयरिंग कर अब दोनों तरफ दीवार दे दिए गए जिसके माध्यम से सिर्फ लोग उसे पैदल के माध्यम से फुटपाथ का उपयोग कर पाएंगे.