बाप रे बाप इतना सारा नोट, DEO के घर गड्डियां देख सन्न हुई विजिलेंस की टीम, गिनने को मंगाई मशीन

Bihar: बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस की रेड पड़ी है। पटना से आई टीम ने उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। रजनीकांत प्रवीण पर कई शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

हाल ही में स्कूलों में बेंच-डेस्क और समरसेबल पाइप लगाने में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। कहा जा रहा है कि मानक के विपरीत फिटिंग लगाई गई। स्कूल के प्रधान शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। आरोप है कि रजनीकांत प्रवीण ने अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया।