नाबालिग लड़की को बूढ़े ने बनाया अपना हवस का शिकार, गिरफ्तार

Khunti : एक नाबालिग लड़की के साथ महापाप किया गया। इल्जाम है कि 60 साल के एक बूढ़े शख्स ने उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। लड़की ने जब इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी तो उनका गुस्सा उबाल पर आ गया। घरवाले नाबालिग बेटी को लेकर थाना पहुंचे। थाना में पीड़िता के बयान सुसंगत धाराओं एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Trulli

 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही गुनहगार रामदेव लोहरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रामदेव लोहरा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के हाकाडुबा गांव से सामने आई है। आरोपी भी इसी गांव का रहने वाला है। उसे दबोचने में मारंगहादा थानेदार शंकर कुमार विश्वकर्मा, एएसआई रमजानुल हक और कृष्णकांत मेहता की भूमिका सराहनीय रही।