चांडिल थाना क्षेत्र के सहरबेरा एनएच 33 में सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के सहरबेरा एनएच 33 में सोमबार की तड़के सुबह लगभग 5 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थनीय समाज सेवी एवं पुलिस ने घटनास्थल से घायल युवक को जमशेदपुर अस्पताल भेजा, जानकारी के अनुसार मृतक रांची के रहने वाला था। उक्त दोनों युवक रांची से जमशेदपुर की और जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गऐ। और एक युवक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।

वही स्थानिय लोगों व समाज सेवी का कहना है कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही है। बीते 6महीने से सड़क को वनवे साइट करके रखा है। जिसके कारण लगातार सड़क हादसे में स्थानीय लोग तथा राहगीरों की मौत हो रहा है जिसका पुरा जिम्मदार एनएचएआई है। आज फिर एक युवक की मौत हुआ है। चिलगु से लेकर सहरबेरा के बीच लगभग 50 से अधीक दुर्घटनाएं हुई है और 20 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाएं है । घटना के करीब दो घंटे बाद एनएचएआई की पेट्रोलिंग वाहन से स्थानीय समाज सेवी दिलीप महतो एवं सुजीत महतो ने मानवता की परिचय देते हुए लहूलुहान मृतक के शव को उठाया । चांडिल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे पुलिस अपनी करवाई में जुट गई है।