पाकिस्तान ने कहा अगर भारत ने पानी पर पाबंदी जारी रखी तो सीजफायर खतरे में पड़ जाएगा

बीते सप्ताह भारत-पाकिस्तान के बीच हुए भीषण संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों ने अमेरिकी मध्यस्थता से सीजफायर पर सहमति जताई। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने CNN को दिए इंटरव्यू में कहा है कि यदि भारत पानी पर प्रतिबंध जारी रखता है, तो सीजफायर लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। इशाक डार ने कहा, “हमारे पास आत्मरक्षा के अलावा कोई विकल्प नहीं था।” उन्होंने बताया कि 7 मई को भारत की तरफ से सीमा पार की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले किए। डार ने भारत की कार्रवाई को “युद्ध” और “कश्मीर में प्रभुत्व जमाने की कोशिश” बताया। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हमले की संभावना पर कभी विचार नहीं किया। डार ने कहा, “कुछ मौके ऐसे होते हैं जहां गंभीर फैसले लेने पड़ते हैं। लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि हमारी पारंपरिक सैन्य शक्ति काफी है चाहे वह हवा में हो या ज़मीन पर।”

Trulli

 

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसेना के पांच फाइटर जेट गिराए, जिनमें से तीन राफाल थे। CNN ने अपनी रिपोर्ट में एक फ्रेंच इंटेलिजेंस स्रोत के हवाले से लिखा है कि कम से कम एक राफाल जेट गिराया गया था, हालांकि भारत की ओर से अब तक इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। शनिवार को कश्मीर में आखिरी दौर की गोलाबारी के बीच दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई, लेकिन तनाव अभी कम नहीं हुआ है। डार ने कहा कि यह स्थायी समाधान नहीं है और “लंबी बातचीत अभी बाकी है।”

 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने सिर्फ अपनी जवाबी कार्रवाई रोक दी है, लेकिन यह कोई रियायत नहीं है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है। अगर भारत पर फिर कोई हमला हुआ, तो जवाब और ज़ोरदार होगा। भारत अब किसी भी तरह की परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने दुनिया भर से हस्तक्षेप की गुहार लगाई और सीजफायर की पहल की। डार ने माना कि भारत ने जो आसमान में देखा, उससे उसे गंभीर नुकसान का अंदाज़ा हो गया था। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों को लंबे समय तक टालना किसी के हित में नहीं है।”