Jamshedpur: कदमा थाना अंतर्गत राम नगर रोड नंबर 1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। फ्लैट से पुलिस ने एक युवक और एक युवती को पकड़ा है। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कई दिनों से यहां युवक युवतियों का आना जाना चल रहा था जिससे अपार्टमेंट के लोग परेशान थे। इसे लेकर कॉलोनी के लोगों ने ही पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।