जयपुर हाइवे का है पूरा वाकया
पूरा वाकया 14 जून का है, जब एक IPS अधिकारी जयपुर रोड से गुजर रहा था। इस दौरान IPS अधिकारी एक गाड़ी में सादीवर्दी में सवार थे। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने हाइवे पर IPS की गाड़ी को रोक लिया। सादीवर्दी में होने की वजह से पुलिसकर्मी आईपीएस को पहचान नहीं पाए।

IPS को यातायात नियमों के उल्लंघन का दिखा रहे थे डर
पुलिस कर्मियों ने पहले यातायात नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए IPS अधिकारी को चालान का डर दिखाया। इसके बाद गाड़ी छोड़ने के बदले रिश्वत की मांग की। ऐसी स्थिति में अधिकारी ने अपना परिचय दिया तो पुलिस कर्मियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
IPS का पता चलते ही माफी मांगने लगे पुलिसकर्मी
सामने खड़ा व्यक्ति IPS आधिकारी है, इसका पता चलते ही पुलिसकर्मी माफी मांगने लगे और राजी करने का हर संभव प्रयास किया। बाद में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी को घटनाक्रम के बारे में पता चल गया। इस तरह से पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के संज्ञान में आया।
चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एसपी को पता चलते ही उन्होंने चारों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें यातायात पुलिस का एक हवलदार और तीन सिपाही शामिल हैं।