भांगड़: पश्चिम बंगाल एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की चपेट में आ गया है। गुरुवार रात दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रज्जाक खान टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला के करीबी माने जाते थे।

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात चलताबेरिया इलाके में रात करीब 9:45 बजे उस समय हुई, जब रज्जाक खान अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने पास से उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल रज्जाक खान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने इस हत्या के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “यह एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश है। इसका उद्देश्य बंगाल में अशांति और भय का माहौल बनाना है।”
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह घटना राज्य की राजनीति में फिर से हिंसा और टकराव के माहौल को उजागर करती है, जहां नेताओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।