वन विभाग का कर्मचारी बन घर में की छापेमारी, काशीडीह में हड़कंप, देखें Video

जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर 6 में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 8 से 10 की संख्या में महिला–पुरुष एक घर में घुस आए और खुद को वन विभाग का कर्मचारी बताते हुए छापेमारी करने लगे। यह मामला काशीडीह निवासी ए. विकास के घर का है, जहां करीब एक घंटे तक कथित तौर पर तलाशी ली गई।

Trulli

पीड़ित विकास के अनुसार, घर में घुसे लोगों ने पहचान पूछने पर खुद को वन विभाग का कर्मचारी बताया, लेकिन जब उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो उन्होंने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उनके पास घर की तलाशी के लिए कोई वैध वारंट भी नहीं था।

 

विरोध पर पहुंची पुलिस

विकास ने बताया कि जब उन्होंने छापेमारी का विरोध किया तो कथित कर्मचारियों ने साकची थाना पुलिस को बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में घर की दोबारा तलाशी ली गई। इस दौरान आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।

 

कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

घर की तलाशी के दौरान किसी भी तरह का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। हालांकि, विकास का आरोप है कि तलाशी के बाद कथित कर्मचारी उनके घर से एक पुराना सामान अपने साथ ले गए और फिर वहां से चले गए।

 

भाई के बारे में हो रही थी पूछताछ

विकास के अनुसार, छापेमारी के दौरान कथित कर्मचारी उनके भाई ए. राहुल के बारे में पूछताछ कर रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि यह पूरी कार्रवाई संदेह के घेरे में है।

 

वन विभाग से नहीं हुई पुष्टि

इस पूरे मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर में छापेमारी करने वाले लोग वास्तव में वन विभाग के कर्मचारी थे या नहीं। वन विभाग की ओर से इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।