नेमरा में गुरुजी के संस्कार भोज की तैयारी तेज, 300 क्विंटल मांस के लिए 5 हजार बकरा पहुंचे

नेमरा (रामगढ़): पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के तहत 16 अगस्त को होने वाले संस्कार भोज की तैयारी जोरों पर है। भोज के लिए 300 क्विंटल मांस की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए गुरुवार को करीब पांच हजार बकरा-खस्सी ट्रकों से नेमरा गांव लाए गए। ये बकरे गढ़वा, पलामू, चतरा, गोड्डा, जामताड़ा समेत राज्य के कई जिलों से मंगवाए गए हैं।

Trulli

 

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक 10 नहान अनुष्ठान का पालन किया और अपने दिवंगत पिता को दतवन, पानी, चावल आदि का अर्पण किया। इसके बाद वे संस्कार भोज की तैयारियों में जुट गए।

 

वीआईपी आगमन को देखते हुए चार हैलीपैड बनाए गए हैं, जिन पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल भी सफलतापूर्वक किया गया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति शामिल है।

 

गांव और आसपास का इलाका इन तैयारियों के बीच श्रद्धा और भावनाओं के माहौल में डूबा हुआ है, जबकि प्रशासन सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा है।