नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुंडन संस्कार किया

रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पूरे आयोजन को पारंपरिक रीति-रिवाज और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार संपन्न कराया जाएगा।

Trulli

 

गांव में खान-पान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में समर्थकों, शुभचिंतकों और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।

 

रीति-रिवाजों के अनुसार, श्राद्ध से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे भावुक नजर आ रहे हैं। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद से पूरे राज्य में शोक की लहर है, और नेमरा में होने वाले इस श्राद्ध कार्यक्रम में भारी जनसमागम की उम्मीद है।