प्रधानमंत्री मोदी ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

झारखंड आंदोलन के पुरोधा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। इसी क्रम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Trulli

प्रधानमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने गुरुजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन न केवल झारखंड, बल्कि देश के वंचित, शोषित और आदिवासी समाज की आवाज थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय और जन अधिकारों की लड़ाई लड़ी।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता। उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन का आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर है। केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है।