पुतुल जी फँसी पुतले की तरह! – रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी

समस्तीपुर (बिहार): भ्रष्टाचार पर बिहार में निगरानी विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है, और अब इसका ताज़ा शिकार बनी हैं समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी, जो 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोची गईं। साथ में उनके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से समस्तीपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Trulli

 

सूत्रों के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि पुतुल कुमारी एक मारपीट के केस को “मैनेज” करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि होते ही विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।

कैमरे में कैद हुआ खेल

निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को कैमरे पर रिश्वत लेते रिकॉर्ड किया गया है। अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

समस्तीपुर में चल रहा है ‘घूसमुक्त अभियान’

इससे पहले भी समस्तीपुर में एएसआई मृत्युंजय कुमार को रिश्वत लेने के मामले में निलंबित किया गया था। लगातार हो रही ये कार्रवाइयाँ साफ़ इशारा कर रही हैं कि बिहार प्रशासन अब रिश्वतखोरी को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।