जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा कार्यक्रम के दौरान हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उसे तामुलिया रोड स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस (8 MM KF मार्किंग के साथ) बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि यह घटना 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे हुई थी। तामरिया रोड स्थित राज क्लब कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच विवाद और मारपीट हो गई थी। विवाद बढ़ने पर आरोपी राहुल राय ने सूरज तिवारी पर जानलेवा फायरिंग कर दी। इसके बाद साकची थाना में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। घटना के बाद 27 अगस्त को आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, जबकि अब मुख्य आरोपी राहुल राय भी पुलिस की गिरफ्त में है।
सिटी एसपी ने बताया कि राहुल राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।
जब्त सामान
एक देशी कट्टा
तीन जिंदा गोली (8 MM KF मार्किंग)
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।