बिजली चोरी पर छापा पड़ा महंगा, विजिलेंस पर कुत्ता छोड़ आरोपी फरार

गाजियाबाद के मुरादनगर की तेलीयान कॉलोनी में शनिवार को बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम को ऐसा हमला झेलना पड़ा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, बिजली चोरी के आरोपी ने गाली-गलौज के बाद टीम पर अपना पालतू जर्मन शेफर्ड छोड़ दिया। कुत्ते ने एक सिपाही को बुरी तरह नोच डाला। घटना में घायल सिपाही अमर सिंह को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Trulli

क्या हुआ था घटनास्थल पर?
विजिलेंस प्रभारी मनु कुमारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक घर में बिजली चोरी हो रही है और बिल भी लम्बे समय से बकाया है। इसी सूचना पर जेई संजय कुमार और पुलिस फोर्स के साथ घर पर छापा मारने पहुंचे।
जब टीम ने दरवाजा खटखटाया, तो राशिद नाम का व्यक्ति बाहर आया। टीम ने जब जांच की बात की, तो राशिद बहस करने लगा और अंदर जाने से रोका। काफी कहासुनी के बाद टीम किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुई।

कुत्ते से हुआ ‘सरकारी सिस्टम’ पर हमला
जैसे ही टीम जांच कर रही थी, तभी मकान मालिक जावेद ने अपना पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता टीम पर छोड़ दिया। कुत्ते के हमले से टीम में अफरा-तफरी मच गई। सिपाही अमर सिंह पर कुत्ता झपट पड़ा और उन्हें कई जगह काट लिया। किसी तरह जान बचाकर सिपाही मुरादनगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।