रामगढ़: कभी DC ऑफिस की फाइलें सुलझाते हैं, तो कभी ज़िंदगी की उलझनें! गुरुवार को रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज असल मायनों में रीयल-लाइफ हीरो बन गए। मौका था गांधी स्मारक प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण का। अचानक उन्हें सूचना मिली कि कक्षा 12वीं का छात्र अभय कुमार किसी जहरीले जीव के काटने से बेहोश हो गया है।

उपायुक्त बिना देर किए मौके पर पहुंचे। देखा कि छात्र के मुंह से झाग निकल रहा है और हालत बेहद गंभीर है। फिर क्या, उपायुक्त ने बिना सोचे-समझे अपने लैपटॉप चार्जर की केबल निकाली और छात्र के हाथ का ब्लड सर्कुलेशन रोकने के लिए पट्टी की तरह इस्तेमाल किया।
इसके बाद उन्होंने अपने सरकारी वाहन में छात्र को तुरंत रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों को जल्द से जल्द इलाज करने का निर्देश दिया। डॉक्टरों ने समय रहते एंटी-वेनम और वैक्सीन दिया। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर है और वो तेजी से ठीक हो रहा है।