रांची: राजधानी रांची में रविवार को पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का बड़ा खुलासा किया। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है। सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

मौके से पुलिस ने कई मोबाइल फोन और संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्टल में देह व्यापार का रैकेट संचालित हो रहा है। सूचना के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की।
एसएसपी ने कहा कि हिरासत में ली गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। इसके जरिए पूरे नेटवर्क और इस रैकेट से जुड़े लोगों की पहचान की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है। जल्द ही मुख्य संचालकों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, सभी लड़कियां बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ग्राहकों से संपर्क व्हाट्सएप के जरिए किया जाता था। पुलिस अब मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच के बाद इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।